Parliament LIVE: ओम बिरला (om birla) के स्पीकर बनने पर PM ने कहा- आपके पांच साल के अनुभव से आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल होता है। आपको उसके साथ मीठी-मीठी मुस्कान भी मिली है। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा- मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने राज्यसभा में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराया एनडीए के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराया. इस दौरान परिचय कराने के बाद सभी मंत्री अपनी सीट पर खड़े होकर अभिवादन भी किया, देखिये किसको मिला कौनसा काम
