Parliament Session: PM Modi पर संसद में भड़के Manipur MP Angomcha Bimol Akoijam, बोले PM चुप क्यों?

Manipur Issue In Parliament: कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने कहा कि मैं उस क्षण शांत हो जाऊंगा जब पीएम मोदी (PM Modi) अपना मुंह खोलेंगे और राष्ट्रवादी पार्टी (BJP) कहेगी कि मणिपुर (Manipur) भारत का हिस्सा है औेर हमें उस राज्य के लोगों की परवाह है. इसके बाद मैं स्वीकार करूंगा कि राष्ट्रवाद है. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey)ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरीकॉम (Mary Kom)

को हमारी सरकार ने सांसद बनाया. मणिपुर (Manipur) को खेल विश्वविद्यालय दिया. कांग्रेस के कारण मणिपुर (Manipur) की यह स्थिति है.

और पढ़ें