Parliament Session: “बार-बार पानी पीकर भी…” Lalji Verma ने Anurag Thakur को किस बात पर लपेटा?

Parliament Session: अम्बेडकर नगर से जीत के बाद लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने संसद में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. लाल जी वर्मा (lal ji verma) ने देश में ओबीसी एसटी, एससी आरक्षण के तहत होने वाली नियुक्तियों समेत कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने सांसद और मोदी सरकार में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के भाषण पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा,

‘अनुराग ठाकुर (anurag thakur) जी को मंत्री न बनाए जाने का दुख है..तभी वो पानी पी-पी कर भी सरकार की तारीफ नहीं कर पा रहे.’

और पढ़ें