Priyanka Gandhi और Awadhesh Prasad ने Rahul Gandhi के Lok Sabha में बयान पर किया बचाव | Jansatta

Parliament Session: कांग्रेस (congress) सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) के संसद में दिए गए भाषण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने कहा, “हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते.उन्होंने(राहुल गांधी) (rahul gandhi) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा (bjp) के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है.” राहुल (rahul gandhi) ने कहा था मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी

किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है. हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. | Lok Sabha Live

और पढ़ें