Parliament Security Breach: नीलम के छोटे भाई रामनिवास ने बताया, “हिसार के उकलाना में रहने वाले मेरे बड़े भाई ने मुझे फ़ोन किया और कहा कि मैं टीवी खोलूं और नीलम को संसद के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है. हमें तो पता ही नहीं था कि वो दिल्ली क्यों गई. वो किसानों के प्रदर्शन में, पहलवानों के प्रदर्शन में हिस्सा ले चुकी हैं.” वे कहते हैं, “शुरू में टीवी पर न्यूज़ देखने के बाद मुझे निराशा हुई, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि भगत सिंह ने भी देश को अंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और नीलम ने भी देश में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, इसलिए हम उसके साथ हैं.”