Parliament Bills Passed: गुरुवार को समाप्त हुए शीतकालीन सत्र तक 17वीं लोकसभा के कार्यकाल के दौरान 172 विधेयकों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया। संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के एक डेटा के अनुसार 17वीं लोकसभा द्वारा अब तक पारित किए गए लगभग आधे विधेयकों को दो घंटे से भी कम चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। इनमे केवल 16% विधेयकों को स्थायी समितियों के पास भेजा गया। गुरुवार को समाप्त हुए शीतकालीन सत्र तक 17वीं लोकसभा के कार्यकाल के दौरान 172 विधेयकों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया। इनमें से 86 बिल (48%) लोकसभा द्वारा और 103 बिल (60%) राज्यसभा द्वारा पारित किये गये।