INDIA Alliance के 25 विपक्षी दलों के 300+ सांसद आज संसद से Election Commission Headquarters तक मार्च कर रहे हैं। Rahul Gandhi के नेतृत्व में यह विरोध मार्च 2024 Lok Sabha Elections में कथित Vote Rigging के आरोप और बिहार में Special Intensive Revision (SIR) के खिलाफ हो रहा है। दिल्ली में संसद से EC तक इस मार्च में INDIA Bloc MPs ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।