Lok Sabha: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (gaurav Gogoi) ने मंगलवार, 11 मार्च को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में बंदूक के बल पर शांति बहाल करने की कोशिश नाकाम रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) से राज्य का दौरा करने और वहां के लोगों की चिंताओं और आशंकाओं को सुनने की अपील की। लोकसभा (lok sabha) में अतिरिक्त अनुदान मांगों, अधिशेष अनुदान और मणिपुर के बजट (manipur budget) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए गोगोई (gaurav gogoi) ने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर में शांति केवल राजनीतिक समाधान से ही आ सकती है, बंदूक की नली से नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर का बजट (manipur budget) राज्य विधानसभा में चर्चा के लिए आना चाहिए था, लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।