Manipur Budget Session: उन्होंने कहा, पहले इस बारे में हमने बहुत बात की कि पीएम मोदी (pm modi) ने मणिपुर का दौरा नहीं किया. वो राज्य का दौरा करें या ना अब कोई मतलब नहीं रह गया. प्रधानमंत्री यूक्रेन (ukraine) जाकर शांति की बात कर सकते हैं लेकिन अपने नागरिकों को मारा-काटा गया तो उन्होंने बात नहीं की. बजट में भी मणिपुर (manipur) का ध्यान नहीं रखा गया. मणिपुर (manipur) पर कर्ज का बोझ कम करने के लिए कुछ नहीं है. मणिपुर के कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम (angomcha bimol akoijam) ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर मणिपुर (manipur) संकट की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने संकट को कम करके आंका है और राज्य में बढ़ती भारत-विरोधी भावनाओं के लिए केंद्र और पूर्ववर्ती राज्य सरकार ज़िम्मेदार है.