विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर बहस के दौरान दिए गए विवादित बयान से राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा सांसदों ने खड़गे पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि उनकी टिप्पणी सभापति के लिए अपमानजनक थी।हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान सरकार की नीतियों के खिलाफ था, न कि किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ। बाद में खड़गे ने इस टिप्पणी पर माफी भी मांगी और यह बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।