Paris Protest – Paris की सड़कों पर इन दिनों हलचल मची हुई है। हजारों लोग France के President emmanuel macron के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। ये प्रदर्शन 7 सितंबर 2025 को हुए, और लोग न सिर्फ मैक्रों बल्कि उनके प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेरू के भी खिलाफ नाराज हैं। आइए, आसान और बातचीत के अंदाज में समझते हैं कि ये सब क्यों हो रहा है, और क्या है ताजा अपडेट्स। मैक्रों ने 4 सितंबर 2025 को कहा कि 26 देशों का “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” Ukraine में सैनिक भेजने को तैयार है, अगर वहां युद्ध खत्म हो जाता है। इस बयान ने लोगों को गुस्सा दिलाया, क्योंकि वे नहीं चाहते कि फ्रांस किसी नए युद्ध में उलझे। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, “मैक्रों, हमें तुम्हारा युद्ध नहीं चाहिए!” और “युद्ध रोकें, मैक्रों को रोकें!”
