पंपोर एनकाउंटर: 24 घंटे से ज़्यादा का समय बीता, अभी भी सरकारी इमारत में छिपे हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है। सोमवार से शुरू हुए इस एनकाउंटर को 24 घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका है। सोमवार को कुछ आंतकवादियों ने पंपोर की एक सरकारी इमारत पर हमला किया था। और अभी भी 2-3 आतंकियों के इमारत में छिपे होने की खबर है। इमारत और उसके आस-पास के इलाके से गोलीबारी और

धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। इमारत के अंदर से रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है। लेकिन अभी तक सुरक्षा बलों को आतंकियों को मारने में कामयाबी नहीं मिली है। सोमवार को शुरूआती गोलीबारी में सेना का एक जवान ज़ख्मी हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ इतने लंबे वक्त तक इसलिए खिंच गई, क्योंकि इस इमारत में आतंकवादियों को छिपने के लिए बंकर जैसी सुरक्षा मिल रही है और यह भी लगता है उनके पास काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद हैं। आपको बता दें कि पंपोर की EDI बिल्डिंग पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले इसी साल फरवरी में भी इस बिल्डिंग पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कि 3 जवानों सहित 6 लोग मारे गए थे।

और पढ़ें