जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार तीन दिन तक चला एनकाउंटर बुधवार दोपहर को खत्म हो गया। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह एक आतंकी को मार दिया था जबकि एक अन्य आतंकी मंगलवार शाम को मारा गया था। यह एनकाउंटर सोमवार को शुरू हुआ था जब कुछ आतंकी EDI की इमारत के अंदर दाखिल हुए थे। सुरक्षा बलों ने
मंगलवार को इमारत के अंदर आतंकियों की स्थिति को ट्रैक करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। इस एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया था। इससे पहले EDI की इमारत पर इसी साल फरवरी में हमला हुआ था। 48 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 3 सुरक्षा बल शहीद हुए थे और तीन आतंकवादी मारे गए थे। 29 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा एलओसी पर आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर चलाई गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों की घुसपैठ और आतंकी हमले जारी हैं।
… और पढ़ें