Israel Iran War: ब्रिटेन में फिलस्तीन समर्थक दो कार्यकर्ताओं ने एक प्रमुख सैन्य एयरबेस में घुसकर दो सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचाया। फलस्तीन एक्शन संगठन से जुड़े दो सदस्यों ने आरएएफ ब्राइज नॉरटन एयरबेस में प्रवेश किया और वहां खड़े विमानों पर लाल रंग का पेंट छिड़कने के साथ-साथ लोहे की छड़ से उन्हें क्षति पहुंचाई।