प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोर्ट के फैसले से पहले अपनी कानूनी टीम के साथ एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि फैसला जो भी होगा उसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ स्वीकार करेगी। पाकिस्तान की ARY न्यूज ने यह जानकारी दी। फैसला आने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई और कहा कि राष्ट्र को संबोधित करेंगे।