Pakistan Crisis and Imran Khan: पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक बताया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहना भी गैरकानूनी था। कोर्ट के फैसले के बाद संसद भंग करने का फैसला भी रद्द हो गया। इसके साथ ही संसद बहाल हो गई
है और नौ अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।कोर्ट ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री और संघीय मंत्री, राज्य मंत्री, सलाहकार आदि बहाल हो जाएंगे। कोर्ट ने आगे फैसला सुनाया कि अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली का सत्र शनिवार को आयोजित होना चाहिए और प्रस्ताव पर मतदान होने तक स्थगित नहीं किया जाना चाहिए। यदि इमरान खान की सरकार गिर जाती है, तो सदन के नए नेता को उसी सत्र में चुना जाना होगा। इस दौरान स्पीकर संविधान के अनुच्छेद 54 के खंड (3) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं करेंगे।प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोर्ट के फैसले से पहले अपनी कानूनी टीम के साथ एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि फैसला जो भी होगा उसे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ स्वीकार करेगी। पाकिस्तान की ARY न्यूज ने यह जानकारी दी। फैसला आने के बाद उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई और कहा कि राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
… और पढ़ें