पाकिस्तान लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दलील देता रहा है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता। हालांकि सोमवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित जम्मू-कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने पड़ोसी मुल्क के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। पीओके नेता ने बताया कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ रुपए की रकम दे रहा है। इंकलाबी ने ये भी
कहा कि पाकिस्तान किराए पर हत्यारे रख रहा है, उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार करवाते हैं। इंकलाबी ने कहा कि यही सरहद पर तनाव की वजह है और वह इस आतंकवाद की निंदा करते हैं। इंकलाब ने पाकिस्तान से कहा कि अगर उन्हें फायरिंग का इतना ही शौक है तो सेना से युद्ध करें। आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रईस इंकलाबी ने पूछा कि नेशनल एक्शन प्लान के मुताबिक जो आतंकवादी समूह पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं उन्हें पीओके में रहने की सुविधा क्यों दी जा रही है? उन्होंने इस्लामाबाद से उन्हें पूरी तरह ख्तम करने की अपील भी की।
… और पढ़ें