Iran vs Pakistan: पाकिस्तान (pakistan) और ईरान (iran) के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। गुरुवार सुबह पाकिस्तान ने दावा किया कि, उसकी तरफ से ईरान में हवाई हमले (iran attack on pakistan) किए गए। जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। ईरान (iran) के द्वारा मंगलवार रात को पाकिस्तान (pakistan) में हमले करने के बाद पाकिस्तान ने पलटवार (pakistan attack on iran) किया है, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है। इस बीच (iran attack pakistan) आइए हम आपको दोनों देशों के तुलनात्मक सैन्य शक्ति के बारे में बताते हैं।