Holi in Pakistan: पाकिस्तान में लोगों जमकर होली खेली और रंग गुलाल उड़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस उत्सव के लिए कराची के श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में पाँच सौ से ज़्यादा हिंदू इकट्ठे हुए थे। सभी ने होलिका दहन करके मां होलिका का पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद रंगों वाली होली खेली गई। सभी रंग और उत्साह में सराबोर देखे गए। आयोजन में काफी बड़ी संख्या में लोगों को होली खेलते देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर उत्साह और होली की धूम देखने को मिल रही है।
In Pakistan, people enthusiastically celebrated Holi, throwing colors and gulal in the air. Local sources reported that more than 500 Hindus gathered at the Shri Swaminarayan Hindu Temple in Karachi for the festivities. The celebration began with Holika Dahan, where devotees worshipped Maa Holika and sought blessings. Afterward, they played Rangwali Holi with great excitement. A large number of people were seen enjoying the festival, completely drenched in colors and joy. Their faces reflected enthusiasm, and the vibrant atmosphere of Holi was evident all around.
