Seema Haider Case: पबजी (Pub G) पर पनपे प्यारी की खातिर दुबई (Dubai) और नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला दिन ब दिन उलझता जा रहा है। पांच सिम कार्ड (Sim card) और एक से अधिक पासपोर्ट (Passport) की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि सीमा और उसके पति सचिन मीना (Sachin Meena) पर आधार कार्ड (Aadhar Card) से छेड़छाड़ करने का आरोप सामने आ गया। अब भारतीय जांच एजेंसियों ने इस पूरे मामले में भारत स्थित पाकिस्तानी एंबेसी (Pakistan Embassy) को भी शामिल करने का फैसला किया है। सीमा हैदर और उसके बच्चों के दस्तावेज जांच के लिए पाक एंबेसी भेजे जाएंगे।