पाकिस्तान भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। ये बात पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल समा को दिए इंटरव्यू के दौरान कही। आसिफ ने कहा कि जो टैक्टिकल वैपन हैं, जो प्रोग्राम उन्होंने डेवलप किया हुआ है, वो उन्होंने अपनी हिफाज़त के लिए किया हुआ है। जो डिवाइसेज़ उन्होंने रखे हैं वो सिर्फ शोपीस की तरह नहीं रखे हुए। लेकिन अगर
उन्हें अपनी सलामती का खतरा हुआ, तो वे उनका इस्तेमाल ज़रूर कर देंगे। ये इंटरव्यू 26 सितंबर को प्रसारित हुआ था। हालांकि 18 सितंबर को हुए उरी आतंकी हमले से पहले 17 सितंबर को भी आसिफ जियो टीवी पर ऐसी ही टिप्पणी कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने युद्ध से जुड़े पूछे गए सवाल पर कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसा कोई खतरा लेकिन जैसा अल्लाह ने कुरान में कहा कि ‘घोड़े हमेशा तैयार रहने चाहिए’, इसलिए हमे हमेशा पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। आपको बता दें कि उरी स्थित आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
… और पढ़ें