पाकिस्तान ने सोमवार को यह दावा किया कि बीती रात भिंबर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के जवानों ने सीज़फायर का उल्लंघन किया और इस सीज़फायर उल्लंघन में 7 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। अगर यह सच है, तो ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान ने अपनी तरफ नुकसान होने की बात को स्वीकार किया है। कुछ हफ्तों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में
आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर नियंत्रण रेखा के पास सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन तब भी पाकिस्तान ने इस बात से इंकार किया था कि उनकी तरफ कोई भी नुकसान हुआ है। वहीं अक्टूबर में, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की फायरिंग में सात पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने की बात से भी पाकिस्तान ने इंकार किया था। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही, पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें 10 भारतीय जवान शहीद हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के साथ लगते भारतीय गांवों में आम नागरिक भी हताहत हुए हैं।
… और पढ़ें