उरी हमला: टॉप कमांडरों से मिले पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ; कहा-‘हम हमले का जवाब देने को तैयार’

[jwplayer XI1BCzIV]

जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने अपने टॉप कमांडरों से मुलाकात की। पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने की भारत में उठ रही मांग के बीच शरीफ ने कहा कि उनकी सेना देश की सुरक्षा तैयारियों पर नज़र रखे हुए है। उनकी सेना परोक्ष और अपरोक्ष खतरों से निपटने के लिए तैयार है। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से कहा गया है कि कोर कमांडरों की बैठक में देश के अंदरूनी और बाहरी सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई। राहिल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र ने जनता के साथ हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है। रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास उरी में भारतीय सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का सीधा शक पाकिस्तान पर है। भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि चारों चरमपंथियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था। उन्होंने कहा कि हमलावरों के पास से कुछ ऐसी वस्तुएं थीं जिन पर पाकिस्तान लिखा हुआ था। उरी हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान की पहचान एक आतंकवादी के मुल्क के रुप में की जानी चाहिए और उसे अलग-थलग करने की ज़रूरत है।

और पढ़ें