Asim Munir US Visit: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर जल्द ही दो महीने में दूसरी बार अमेरिका (asim munir us yatra) जा सकते हैं। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, ये यात्रा अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिला के विदाई समारोह में शामिल होने और अमेरिकी अफसरों से बातचीत के लिए होगी। ये दौरा जुलाई में कुरिला की पाकिस्तान यात्रा का जवाबी दौरा है, जहां उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ जंग में “शानदार” पार्टनर बताया था। देखिये ये वीडियो और जानिए क्या हैं कहानी