Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकी आदिल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ है… जम्मू-कश्मीर में उसके घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है… आदिल और आसिफ उन आतंकियों में शामिल था जिसने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों पर गोली बरसाई थी… अब उसके खिलाफ यह बुलडोजर एक्शन होना मायने रखता है… इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है… जहां पर उसके आशियाने को चकनाचूर कर दिया है… कार्रवाई के दौरान जब तलाशी ली जा रही थी…तभी एक संदिग्ध बॉक्स मिला, जिससे कुछ तार बाहर निकल रहे थे…सेना की इंजीनियरिंग टीम ने बॉक्स को नियंत्रित तरीके से नष्ट किया…जिससे जोरदार धमाका हुआ और पूरा घर ढह गया…मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकियों का घर हमले की साजिश में इस्तेमाल हुआ था… अब सुरक्षाबलों ने साफ संदेश दिया है कि… आतंकियों को न तो छूट मिलेगी और न ही उनके पनाहगाहों को बख्शा जाएगा…