पद्मावत विवाद: गुरूग्राम में हुए स्कूली बस पर हमले के बाद, बच्चों के माता- पिता की चिंताएं बढ़ी

गुरूग्राम में कल स्कूली बस पर हुए हमले के बाद। आज सुबह स्कूल जाते हुए बच्चों के माता- पिता उनके साथ दिखे। सुरक्षा के बावजूद बच्चों के माता- पिता घर से स्कूल तक बच्चों को छोड़ने गए ताकि कोई बच्चा हादसे का शिकार न हो जाए।