Israel Gaza Conflict: ‘गाजा में 10 लाख लोग हुए बेघर’ इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायल की बमबारी से गाजा में हालात बद से बत्तर हो चुके हैं. वहीं, अब गाजा की स्थिति को लेकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से फिलिस्तिनियों की मदद की मांग की है. उन्होंने कहा है कि गाजा में हालात अच्छे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गाजा में महिलाएं प्रेगनेंट हैं और हॉस्पिटल खत्म हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी से इजरायल के बात कर गाजा के लोगों की मदद की अपील की है. सांसद ओवैसी ने राफा बॉर्डर के जरिए गाजा का रास्ता खोलेने की मांग उठाई है. ओवैसी ने कहा है कि भारत से जो गाजा के लिए मदद भेजी गई है वह अब-तक राफा बॉर्डर पर रुका है. ओवैसी ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि यूक्रेन पर हमले का भारत ने निंदा की थी. फिर गाजा हमले पर पीएम मोदी क्यों चुप हैं. ओवैसी ने कहा कि इजरायल की तरफ से गाजा में नरसंहार किया जा रहा है.