Cyclone Biporjoy: Gujarat में 67 ट्रेनें रद्द, चक्रवात को लेकर NDRF तैयारी?| Arabian Sea

Cyclone Biporjoy: अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में जमीन से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 135 किमी से लेकर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। इसके चलते तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। वहां 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

#cyclonebiporjoy #biporjoy #biporjoycyclone #chakravat

और पढ़ें