Opposition Unity: कैसे भारत में गठबंधन के समय इन नेताओं ने गंवाई थी अपनी कुर्सी? | Election 2024

INDIA Vs NDA: भारत की राजनीति(indian politics) में गठबंधन की सियासत काफी लंबी रही है…आजादी के कुछ सालों बाद ही इसकी शुरुआत हो गई थी… इसकी शुरुआत उस समय हुई जब कांग्रेस पार्टी(congress party) का देश में दबदबा अपने चरम पर था…इंदिरा गांधी(indira gandhi) के खिलाफ पहली बार समान विचार धारा वाली पार्टियां(opposition unity) एक साथ आई थी… और समय का चक्र कुछ ऐसा घुमा है कि… बीजेपी(bjp) को टक्कर

देने के लिए कांग्रेस(congress) को ही गठबंधन(mahagathbandhan) की पहल करनी पड़ रही है… और क्षेत्रीय क्षत्रपों के सहारे सत्ता में वापसी की राह ढूढनी पड़ रही है… NDA को टक्कर देने के लिए कांग्रेस UPA की जगह अब नया गठबंधन इंडिया(mahagathbandhan 2024) बनाया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में… अब तक उन बड़े गठबंधनों के बारे में जिन्होंने केंद्र की सत्ता को बराबर की टक्कर दी है…

और पढ़ें