दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में ED ने लंबी पूछताछ के बाद AAP सांसद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है। INDIA Alliance में शामिल कई दलों ने संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की है। RJD के Tejashri Yadav से लेकर Samajwadi Party के Akhilesh Yadav ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।