Oppenheimer Controversy: हॉलीवुड (Hollywood) की चर्चित फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer Movie) भारत में रिलीज होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म में संभोग के वक्त गीता (Geeta) का श्लोक पढ़े जाने पर हिंदु समुदाय (Hindu Community) ने कई नेताओं ने ऐतराज जताया है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि असल में परमाणु बम के जनक माने जाने वाले वैज्ञानिक जे.
रॉबर्ट ओपेनहाइमर (father of atomic bomb) ने असल में श्रीमद भगवत गीता (shrimad bhagwat geeta) का श्लोक कब और किन परिस्थितियों में पढ़ा था और फिल्म पर उठे विवाद की असल वजह क्या है। यूनिवर्सल पिक्चर्स (Universal Pictures) की इस फ़िल्म में सिलियन मर्फ़ी (Cillian Murphy) और फ्लोरेंस पुग (Florence Pugh) के अलावा रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr), मैट डैमन (Mat Demon), एमिली ब्लंट (Emely Blunt), जोश हार्टनैट (Josh Hartnett), केसी एफ्लैक (Casey Affleck), रामी मलिक (Rami Malek) और केनेथ ब्राना (Kenneth Branagh) हैं।
… और पढ़ें