After Operation Sindoor, the Indian government has prepared itself to start an international siege against Pakistan. For this siege, the Indian government released a list of 7 names of the multi-party delegation in which the names of MPs from various parties were present. This delegation will visit foreign countries and tell about Operation Sindoor of the Indian government and will present the facts of the Pahalgam terrorist attack carried out by Pakistan. With the formation of this multi-party delegation, politics has also started in the name of Congress MP Shashi Tharoor.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेराबंदी शुरू करने के लिए कमर कस ली है। इस घेराबंदी के लिए भारत सरकार ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की 7 नामों वाली सूची जारी की जिसमें विभिन्न पार्टियों के सासंदो के नाम मौजूद रहे। यह दल विदेशों का दौरा कर भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएगा और पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले के तथ्यों को सामने रखेगा। इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के गठित होते के साथ ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नाम पर राजनीति भी शुरू हो गई है।