ऑफिस में कर्मचारियों को हंसाने और खुश रखने के लिए एक कंपनी ने कुत्ते को बना दिया कंपनी का CHO…. वहीं अब ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी पर नाम-मोबाइल नंबर लिखना होगा अनिवार्य नहीं तो गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर का नन्हा हीरो ऑपरेशन सिंदूर के वक्त बना जवानों का सच्चा साथी अब लोगों का भी जीता दिल। सिद्धू मूसेवाला की आज तीसरी बरसी पर छोटे भाई ने भी दी श्रद्धांजलि, माँ की आँखों से छलके आंसू।