Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सीएम की कुर्सी को लेकर रस्साकशी बढ़ती ही जा रही है… एक तरफ जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) खुद को योद्धा बताते हुए… पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के दावा कर रहे हैं तो वहीं… दूसरी तरफ बीजेपी और विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh) सरकार गिराने और सीएम बनने की कवायद में लगे हुए हैं…इस बीच पार्टी हाईकमान भी एक्टिव हो
गया है…और सरकार कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सरकार को सुरक्षित करने के लिए…एक बाद एक बैठकें कर रहा है… पूरी रात पर्यवेक्षकों की विधायक और सीएम के साथ मंथन के बाद ऐसा लगा की सरकार अब बच गई है… क्योंकि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को अपना छोटा भाई बताया है…और विक्रमादित्य (Vikramaditya Singh) ने सीएम को बड़ा भाई…लेकिन स्पीकर के फैसले ने अब गेम खराब कर दिया है… एक बार फिर सुक्खू सरकार खतरे में आ गई हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) का नंबर गणित… और क्या बीजेपी का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus)
… और पढ़ें