Israel-Palestine Conflict Live News Update: इजरायल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से युद्ध जारी है। वहीं इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुस गई है। इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या 2800 से अधिक हो चुकी है। इस युद्ध के दौरान इजरायल के 1300 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है, जबकि गाजा पट्टी में रहने वाले 1500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजरायल ने आरोप लगाया है कि हमास और उसके समर्थकों ने अभी तक 150 लोगों को बंधक बना रखा है। वहीं इस बीच ईरान ने बड़ा बयान दिया है। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में चेतावनी दी है कि अगर इजरायल हवाई हमले बंद नहीं करता है तो अन्य मोर्चों पर भी युद्ध शुरू हो जाएगा। इस्राइल में फंसे भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार को नई दिल्ली पहुंच गया है। ऑपरेशन अजय के तहत दो शिशुओं सहित 235 लोग विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर लोगों का स्वागत किया।