25 दिसंबर और 31 दिसंबर 2025 को देशभर में गिग वर्कर्स की हड़ताल, ऑनलाइन डिलीवरी ठप?

यूनियनों का कहना है कि गिग वर्कर्स की काम करने की परिस्थितियां लगातार खराब होती जा रही हैं। घटती कमाई, लंबे और अनिश्चित काम के घंटे, बिना चेतावनी के ID ब्लॉक होना, असुरक्षित 10 मिनट डिलीवरी मॉडल और किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा का अभाव प्रमुख समस्याएं हैं।

Delivery Workers Strike: देश के बड़े फूड डिलीवरी और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy, Blinkit और Zepto से जुड़े डिलीवरी वर्कर्स ने 25 दिसंबर और 31 दिसंबर 2025 को देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियनों का कहना है कि गिग वर्कर्स की काम करने की परिस्थितियां लगातार खराब होती जा रही हैं। घटती कमाई, लंबे और अनिश्चित काम के घंटे, बिना चेतावनी के ID ब्लॉक

होना, असुरक्षित 10 मिनट डिलीवरी मॉडल और किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा का अभाव… ये सभी वर्कर्स की प्रमुख समस्याएं हैं।

और पढ़ें