UP Election Vote Margins: उत्तर प्रदेश का चुनावी बिगुल जबसे बजा है….तभी से बीजेपी के विजय रथ को रोकने के किए विपक्षी पार्टियां पूरी ताकत से मैदान में उतर गई हैं…..सूबे की सत्ताधारी बीजेपी के आगे सरकार बचाने की चुनौती है…. ऐंटी-इनकम्बेंसी के अलावा उसे विपक्ष की धार को भी कुंद करना होगा….बीजेपी सपा बसपा और कांग्रेस के बीच चौतरफा मुकाबला है….आने वक्त किसका होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन बीता हुआ कैसे विपक्ष के हाथ से फिसला था वो आज हम दिखाएंगे….2017 के चुनाव में ऐसी कई सीटें थीं….हार जीत का अंतर एक हजार कम वोटों का था.