इंडियन एक्सप्रेस के IE THINC प्रोग्राम में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि हम पीडीएस दुकानों से मासिक खाद्यान्न संग्रह के स्थान डेटा के आधार पर वन नेशन वन राशन कार्ड के साथ ई-श्रम को जोड़ने की प्रक्रिया में हैं… हमें उम्मीद है कि ई-श्रम पर स्थायी पता डेटा के साथ स्थानीय पता के डेटा से ई-श्रम के भीतर प्रवासी श्रमिकों की पहचान करने में मदद मिलेगी….