One Nation, One Election: साल 2014 में बीजेपी(bjp) के सत्ता में आने और नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन(one nation one election 2024)’ की चर्चा तेज हो गई थी… लेकिन ऐसा करना इतना आसान नहीं है… अब एक बार फिर मोदी सरकार(modi government) ने 2024 लोकसभा चुनाव(lok sabha election 2024) से पहले वन नेशन, वन इलेक्शन पर दांव खेलते हुए नजर आ रही है… 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र(parliament special session) बुलाया गया है… मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो… इस सत्र में मोदी सरकार(pm modi) एक देश एक चुनाव(election 2024) का बिल ला सकती है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान