One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि हमने वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध किया है। मुझे लगता है कि यह समस्या की तलाश में एक समाधान है। वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi speech) ने बड़ा बयान दिया. पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) पर जमकर हमला किया है. ओवैसी ने कहा कि यह संघवाद को ख़त्म करना चाहते हैं .साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि सिर्फ नेशनल पार्टियां रहे है और क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएं…
“Multiple elections aren’t a problem for anyone except Modi & Shah. Just because they have a compulsive need to campaign in even municipal & local body elections does not mean that we need simultaneous polls. Frequent & periodic elections improve democratic accountability,” he said. The report of the high-level committee on ‘one nation, one election’ was placed before the Union Cabinet on Wednesday (September 18, 2024). The panel headed by former President Ram Nath Kovind submitted the report in March ahead of the announcement of Lok Sabha elections.