One Nation One Election: एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र ( Parliament Special Session) में सरकार इस बिल(one nation one election 2023) को पेश कर सकती है। अब एक देश एक चुनाव(election 2024) अगर संपन्न हो जाता है, तो उस स्थिति में जमीन पर कई समीकरण बदल जाएंगे। शुद्ध देसी राजनीति (Shudh Desi Rajneeti) के आज के एपिसोड में जानिए बीजेपी(bjp), कांग्रेस(congress), ममता बनर्जी(mamata banerjee) और बाकी पार्टियों पर One Nation One Election का क्या असर पड़ेगा।