जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद दो घंटे एयरपोर्ट पर बिताने पड़े क्योंकि एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनकी अचानक सेकंडरी आवर्जन जांच की। अब्दुल्ला ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक बार फिर अमेरिका पहुंचते ही उनकी एयरपोर्ट पर अचानक जांच की गई। उन्होंने बताया िक उनकी तीसरी यात्रा में यह तीसरी बार हुआ है, लेकिन अब थकान
होने लगी है। अपने दूसरे ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि उन्होंने दो घंटे एयरपोर्ट पर बिताए और यह उनके साथ हर बार होता है। उन्होंने अपनी तुलना शाहरुख खान से करते हुए लिखा कि वह टाइम पास करने के लिए शाहरुख की तरह पॉकिमॉन भी नहीं पकड़ते। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक समारोह को संबेधित करने के लिए यहां आए थे लेकिन अब उनकी इच्छा यही है कि काश वह घर पर ही रहते। यहां उनके दो घंटे पूरी तरह बर्बाद हुए। दरअसल कुछ महीने पहले शाहरूख खान को भी न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था, तब शाहरुख ने कहा था कि जब उन्हें रोका गया तब वह सिर्फ पॉकिमॉन गेम खेल रहे थे।
… और पढ़ें