इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका स्वीकार करते हुए मऊ के एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल जेल की सजा को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस आदेश के बाद जल्द ही अब अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल हो जाएगी। यानी मऊ सदर विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव नहीं होगा। कोर्ट ने फैसले पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमारी जीत हुई।
