15 दिसंबर के बाद नहीं चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट; केंद्र सरकार ने नहीं बढ़ाई समय-सीमा

500 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल 15 दिसंबर की मध्य रात्रि तक ही किया जा सकता है क्योंकि सरकार ने इस छूट को न बढ़ाने का फैसला किया है। यानि कि 15 दिसंबर के बाद 500 रुपए के पुराने नोट इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। इस बात की जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में दास ने लिखा कि 500 रुपए के

पुराने नोटों के इस्तेमाल पर छूट 15 दिसंबर की मध्य रात्रि के बाद खत्म हो जाएगी। नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की समय सीमा में बार-बार बदलाव किया है। और सरकार के आखिरी आदेश के बाद 500 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल 15 दिसंबर तक यूटिलिटी बिल, दवाइयां खरीदने और 500 रुपए तक का मोबाइल रिचार्ज करवाने में किया जा सकता है। लेकिन इन पुराने नोटों को 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा करवाया जा सकता है। वहीं सरकार ने पेट्रोल पंपों और टोल प्लाज़ा पर 500 रुपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल को 3 दिसबंर के बाद बंद कर दिया था। 8 नवंबर को हुए नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही सरकार डिजिटल ट्रांज़ेक्शन और कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने पर ज़ोर दे रही है।

और पढ़ें