Oman Oil Ship Accident: ओमान के तट पर पलटा ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लोग लापता | Oman Oil Tanker

Oman Oil Tanker Accident: ओमान (oman) से एक बड़ी खबर सामने (oman news) आई है जहां एक तटीय क्षेत्र में एक ऑयल टैंक (oman oil tanker) वाला जहाज पलट गया है। इसमें कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई मूल के हैं। सभी लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है। वहीं जहाज को स्थिर करने के लिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन (oman rescue operation) जारी है।

इस हादसे (oman accident) की जानकारी ओमान के ही समुद्री सुरक्षा केंद्र ने दी है, और बताया है कि जहाज सोमवार को ओमानी बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व क्षेत्र में बलट गया है। सिक्योरिटी सेंटर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर (oman oil tanker news) के 13 भारतीय समेत कुल 16 क्रू मेंबर्स लापता हैं।

और पढ़ें