Odisha Train Hadsa: जिस स्कूल में रखे गए थे शव, मारत गिराने तक की होने लगी बात

Odisha Train Hadsa: ओडिशा में ट्रेन हादसे(balasore train hadsa) के छह दिन बाद भी स्थानीय लोगों के मन से उसका डर दूर नहीं हो रहा है। राज्य के बालासोर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन पर तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद तमाम लोगों की लाशें(odisha train victims) अस्पतालों के पोस्टमार्टम हाउस में जगह नहीं होने से अस्थायी तौर पर बाहानागा हाईस्कूल

में रखी गई थीं। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब वहां जाने से डर रहे हैं, उनके माता-पिता भी बच्चों को वहां भेजने से दहशत में हैं ।

#balasore #odisha #odishatrainaccident #odishatrainhadsa #coromondaltrainaccident #ashwinivaishnav #bahanagatragedy #highschool

और पढ़ें