Odisha Tripple Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुए भयानक हादसे के बाद कवच-एंटी कोलिशन टेक्नोलॉजी की चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. ‘कवच‘ (Kavach) एक टक्कर रोधी तकनीक है. दावा किया जाता है कि ये तकनीक इतनी सटीक है कि अगर दो ट्रेनें पूरी रफ्तार में आमने-सामने आ जाएं तो भी टक्कर नहीं होगी और इससे अगले 5 किलोमीटर के दायरे में सभी ट्रेन बंद हो जाएंगी. लेकिन फादर ऑफ वंदे भारत एक्सप्रेस कहे जाने वाले सुधांशु मणि का कहना है कि कवच इस दुर्घटना को नहीं रोक सकता था. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि हादसे की शिकार ट्रेनों में कवच लगा हुआ था या नहीं.