Nupur Sharma से Pragya Thakur और Uma Bharti तक, अक्सर विवादों में रहे हैं BJP महिला नेताओं के बयान

वो एक टीवी डिबेट था…जहां ज्ञानवापी मुद्दे पर बहस हो रही थी…तभी बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की जु़बान फिसली और वो मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब पर कुछ ऐसा बोल गईं, जिसने ना सिर्फ पूरे देश में हंगामा मचा दिया, बल्कि सउदी अरब, कतर और ईरान जैसे देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर इस मुद्दे पर आधिकारिक शिकायत दर्ज करा डाली। कानपुर में हिंसा हुई सो अलग…डैमेज कंट्रोल के

लिए बीजेपी ने नूपुर को पार्टी से सस्पेंड किया, जिसके बाद नूपुर ने अपने बयान पर खेद भी जताया…मगर वो कहते हैं ना कि कमान से छूटा तीर और जुबान से निकली बात वापस नहीं आ सकती…

और पढ़ें