Haryana News LIVE: नूंह हिंसा के मुद्दे(nuh violence) पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) ने कहा कि राजस्थान सरकार मोनू मानेसर(monu manesar) को पकड़ना चाहती है पर हरियाणा सरकार(haryana government) सहयोग नहीं कर रही। पुलिस(haryana police) ने बताया कि इन घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल के दो वाहनों को मस्जिदों की ओर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। उसने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों(violence in haryana) ने पलवल जिले के मीनार गेट बाजार में एक दुकान को भी आग लगा दी। हरियाणा सरकार(haryana news) के अनुसार, नूंह हिंसा(nuh mewat News) में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत( में लिया गया है।