Nuh Mewat News: हरियाणा (Haryana News) के नूंह इलाके (Nuh News) में जारी बवाल के बीच जब साइबर थाने (Cyber Crime Police Station) में आगजनी (Arson) की खबर भी सामने आईं है। कहा जा रहा है कि 31 जुलाई को हुए उपद्रव (Nuisance) में बड़ी भूमिका सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फैलाए गए मोनू मानेसर (Monu Manesar) समेत तमाम वायरल वीडियो (Viral Media) और संदेशों की भी थी। मगर साइबर पुलिस स्टेशन (Cyber Thana) को निशाना बनाये जाने के पीछे यही वजह नहीं है। दरअसल मेवात (Mewat) का ये इलाका देशभर में साइबर अपराधों (Cyber Crime) की राजधानी बनता जा रहा है। हनी ट्रैप (Honey Trap), वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के नाम पर ठगी, ऑनलाइन बैंक खातों में फ्रॉड (Online Bank Fraud) से लेकर ओएलएक्स (OLX) जैसे साइट्स पर खरीद-बिक्री तक के नाम पर यहां से धोखाधड़ी कर ली जाती है। आलम ये है कि साइबर ठगी (Cyber Fraud) ने नूंह (Nuh), आज की तारीख में झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) को भी पीछे छोड़ चुका है।