Nuh Violence: हिंसा के 12 दिन बाद खुले स्कूलों में पहुंचे बहुत कम बच्चे, नूंह में 13 अगस्त तक बढ़ा इंटरनेट और SMS पर बैन, नूंह में मोबाइल इंटरनेट को 8 अगस्त 2023 तक बैन कर दिया गया था जिसे बाद में इसे 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। हरियाणा के नूंह(nuh Violence) में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा(nuh mewat) भड़कने के बाद से बंद स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को खोल दिए गए।(nuh mewat news) इसके अलावा, हरियाणा(haryana news) राज्य परिवहन विभाग की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल कर दी गईं। अधिकारियों(haryana police) ने मुस्लिम मौलवियों से अपने घरों पर जुमे की नमाज अदा करने और लोगों को इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। लेकिन जब हम ग्राउंड पर पहुंचे थे तो हमने देखा, नल्हड़ शिव मंदिर के पास गांव में अजीब सा तनाव का महल था.. देखिये Oohini Mukherjee की ये Ground Report.